What will it be...?
(क्या बनेंगे ये ?)
A university professor gave an assignment to his students. The subject was to study the boys of 10 to 13 years of age living in Dharavi slum in Mumbai and reviewing their home and social situations and estimating what they would become in the future.(यूनिवर्सिटी के एक प्रोफ़ेसर ने अपने विद्यार्थियों को एक एसाइनमेंट दिया। विषय था मुंबई की धारावी झोपड़पट्टी में रहते 10 से 13 साल की उम्र के लड़कों के बारे में अध्यन करना और उनके घर की तथा सामाजिक परिस्थितियों की समीक्षा करके भविष्य में वे क्या बनेंगे, इसका अनुमान निकालना।)
College students started working. Many such points were considered in the background of the slum house of 200 children, the situation of parents, the lifestyle of the people there, and the educational level, alcohol and drug intake. After that, thoughts of every single boy were heard very seriously and 'made' notes.(कॉलेज विद्यार्थी काम में लग गए। झोपड़पट्टी के 200 बच्चो के घर की पृष्ठभूमिका, मा-बाप की परिस्थिति, वहाँ के लोगों की जीवनशैली और शैक्षणिक स्तर, शराब तथा नशीले पदार्थो के सेवन , ऐसे कई सारे पॉइंट्स पर विचार किया गया । तदुपरांत हर एक लडके के विचार भी गंभीरतापूर्वक सुने तथा ‘नोट’ किये गए।)
Nearly 1 year began assignments to be completed in. This conclusion it turned out that boys in 95% child crime on the way out will be 90% child large through some reason prison go. Only 5% children good life will.(करीब करीब 1 साल लगा एसाइनमेंट पूरा होने में। इसका निष्कर्ष ये निकला कि उन लड़कों में से 95% बच्चे गुनाह के रास्ते पर चले जायेंगे और 90% बच्चे बड़े होकर किसी न किसी कारण से जेल जायेंगे। केवल 5% बच्चे ही अच्छा जीवन जी पाएंगे।)
Just the time it assignments then has been completed, later in this matter of oblivion done. 25 years after a second professor at the look of this study lying on, he estimate how much right turns out to learn 3-3 students of 5 team made and Dharavi shipped. 200 some of the death had some other place went. However 180 people like to meet हुवा. College students who when 180 people life accurate information obtained they be surprised to. The first of the study in contrast to the same results appear.
(बस, उस समय यह एसाइनमेंट तो पूरा हो गया , और बाद में यह बात का विस्मरण हो गया। 25 साल के बाद एक दुसरे प्रोफ़ेसर की नज़र इस अध्यन पर पड़ी , उसने अनुमान कितना सही निकला यह जानने के लिए 3-3 विद्यार्थियो की 5 टीम बनाई और उन्हें धारावी भेज दिया । 200 में से कुछ का तो देहांत हो चुका था तो कुछ दूसरी जगह चले गए थे। फिर भी 180 लोगों से मिलना हुवा। कॉलेज विद्यार्थियो ने जब 180 लोगों की जिंदगी की सही-सही जानकारी प्राप्त की तब वे आश्चर्यचकित हो गए। पहले की गयी स्टडी के विपरीत ही परिणाम दिखे।)
Be the only 4-5 normal incident in a short time for the gel were! And the rest of all respect with a normal life living were. Some economically very good condition were.(उन में से केवल 4-5 ही सामान्य मारामारी में थोड़े समय के लिए जेल गए थे ! और बाकी सभी इज़्ज़त के साथ एक सामान्य ज़िन्दगी जी रहे थे। कुछ तो आर्थिक दृष्टि से बहुत अच्छी स्थिति में थे।)
Study are students and their professor of honor very surprise that where the environment crime and take suitable for was there are people महेनत and honestly life like to, how possible हुवा?(अध्यन कर रहे विद्यार्थियो तथा उनके प्रोफ़ेसर साहब को बहुत अचरज हुआ कि जहाँ का माहौल गुनाह की और ले जाने के लिए उपयुक्त था वहां लोग महेनत तथा ईमानदारी की जिंदगी पसंद करे, ऐसा कैसे संभव हुवा ?)
Thinking of doing student re those 180 people found and their own these learn tried. Then those in each of said "maybe we also the wrong way to go, but one of our teacher because we have the right way to live engaged. If a child in the US right or wrong no knowledge of the then maybe we also crime indulge in consists of ....!"(सोच-विचार कर के विद्यार्थी पुनः उन 180 लोगों से मिले और उनसे ही ये जानें की कोशिश की। तब उन लोगों में से हर एक ने कहा कि “शायद हम भी ग़लत रास्ते पर चले जाते, परन्तु हमारी एक टीचर के कारण हम सही रास्ते पर जीने लगे। यदि बचपन में उन्होंने हमें सही-गलत का ज्ञान नहीं दिया होता तो शायद आज हम भी अपराध में लिप्त होते…. !”)
Students of the teacher get fixed. They school then know हुवा that they retired done. Then search to-do they drove home. Him everything indicated and then asked, "you have those boys that which miracle that they have a decent civil become?"(विद्यार्थियो ने उस टीचर से मिलना तय किया। वे स्कूल गए तो मालूम हुवा कि वे तो सेवानिवृत हो चुकी हैं । फिर तलाश करते-करते वे उनके घर पहुंचे । उनसे सब बातें बताई और फिर पूछा कि “आपने उन लड़कों पर ऐसा कौन सा चमत्कार किया कि वे एक सभ्य नागरिक बन गए ?”)
the teacher simplicity and natural way said: "miracle? Hey! Me a miracle then comes not. I have my students to my children like love. Just! Much!" And he LOL by loud laughing was.
(शिक्षिकाबहन ने सरलता और स्वाभाविक रीति से कहा : “चमत्कार ? अरे ! मुझे कोई चमत्कार-वमत्कार तो आता नहीं। मैंने तो मेरे विद्यार्थियो को मेरी संतानों जैसा ही प्रेम किया। बस ! इतना ही !” और वह ठहाका देकर जोर से हँस पड़ी।)
Friends, love and affection animal also tame become. Sweet music news from the cow more milking look. Sweet voice-behavior of adultery also become. Whatever work we have to a little love love and mellowness volume in it got began to our world must all be. Your day happy to be, such best wishes.(मित्रों , प्रेम व स्नेह से पशु भी वश हो जाते है। मधुर संगीत सुनाने से गौ भी अधिक दूध देने लगती है। मधुर वाणी-व्यवहार से पराये भी अपने हो जाते है। जो भी काम हम करे थोड़ा स्नेह-प्रेम और मधुरता की मात्रा उसमे मिला के करने लगे तो हमारी दुनिया जरुर सुन्दर होगी। आपका दिन मंगलमय हो, ऐसी शुभभावना।)
Thank you
👍
No comments:
Post a Comment