Think big about becoming big...
(बडा बनने के लिए बडा सोचो।)
An unemployed young man from a very poor family was traveling in the train to go to another city in search of a job. At home, only a vegetable was made, so he kept only roti for food on the way.(अत्यंत गरीब परिवार का एक बेरोजगार युवक नौकरी की तलाश में किसी दूसरे शहर जाने के लिए रेलगाड़ी से सफ़र कर रहा था | घर में कभी-कभार ही सब्जी बनती थी, इसलिए उसने रास्ते में खाने के लिए सिर्फ रोटीयां ही रखी थी |)
After halfway through, he started feeling hungry, and took out roti from Tiffin and started eating. The way to eat his food was a bit strange, he took a piece of bread and put it inside the Tiffin as if he was eating something else with the bread, while he had only roti !! His actions were shocked to see this and other travelers nearby. The young man takes a piece of bread every time and puts it in a tiffin of lies and account. Everyone was wondering why that young man was doing this. After all, one person did not live and he asked him why you are doing such a thing, you do not have a vegetable, and if you put a piece of bread in an empty tiffin, then eat it as if it is a vegetable(आधा रास्ता गुजर जाने के बाद उसे भूख लगने लगी, और वह टिफिन में से रोटीयां निकाल कर खाने लगा | उसके खाने का तरीका कुछ अजीब था , वह रोटी का एक टुकड़ा लेता और उसे टिफिन के अन्दर कुछ ऐसे डालता मानो रोटी के साथ कुछ और भी खा रहा हो, जबकि उसके पास तो सिर्फ रोटीयां थीं!! उसकी इस हरकत को आस पास के और दूसरे यात्री देख कर हैरान हो रहे थे | वह युवक हर बार रोटी का एक टुकड़ा लेता और झूठमूठ का टिफिन में डालता और खाता | सभी सोच रहे थे कि आखिर वह युवक ऐसा क्यों कर रहा था | आखिरकार एक व्यक्ति से रहा नहीं गया और उसने उससे पूछ ही लिया की भैया तुम ऐसा क्यों कर रहे हो, तुम्हारे पास सब्जी तो है ही नहीं फिर रोटी के टुकड़े को हर बार खाली टिफिन में डालकर ऐसे खा रहे हो मानो उसमे सब्जी हो |)
Then the young man replied, "Brother, this is not a vegetable in the empty lid but I am thinking that I am eating a lot of it, I am eating roti with ethics."(तब उस युवक ने जवाब दिया, “भैया , इस खाली ढक्कन में सब्जी नहीं है लेकिन मै अपने मन में यह सोच कर खा रहा हू की इसमें बहुत सारा आचार है, मै आचार के साथ रोटी खा रहा हू |”)
Then the person asked, "Are you eating dry roti by thinking of ethics in the lid, do you taste the ethics?"(फिर व्यक्ति ने पूछा , “खाली ढक्कन में आचार सोच कर सूखी रोटी को खा रहे हो तो क्या तुम्हे आचार का स्वाद आ रहा है ?”)
"Yes, it's coming, I'm eating a lot with pickle and I'm feeling great", the young man responded.(“हाँ, बिलकुल आ रहा है , मै रोटी के साथ अचार सोचकर खा रहा हूँ और मुझे बहुत अच्छा भी लग रहा है |”, युवक ने जवाब दिया|)
The neighbors also heard about this, and one person from amongst them said, "When you had to think, then you thought of peas and paneer at the place of ethics, you think royal cabbage .... According to your saying, if you thought of conduct, then taste of ethics came and then it would taste if you thought about delicious things. If you had to think, then why should you think so big when thinking about it? "(उसके इस बात को आसपास के यात्रियों ने भी सुना, और उन्ही में से एक व्यक्ति बोला , “जब सोचना ही था तो तुम आचार की जगह पर मटर-पनीर सोचते, शाही गोभी सोचते….तुम्हे इनका स्वाद मिल जाता | तुम्हारे कहने के मुताबिक तुमने आचार सोचा तो आचार का स्वाद आया तो और स्वादिष्ट चीजों के बारे में सोचते तो उनका स्वाद आता | सोचना ही था तो भला छोटा क्यों सोचे तुम्हे तो बड़ा सोचना चाहिए था |”)
Friends, this story gives us the education that you will get as you think. Small thinking will be small, big thinking will get bigger. So always think bigger in life. Look at big dreams, then we will get bigger. In small thinking, the same energy and time will be consumed as much thinking, so when it comes to thinking, always think big.(मित्रो इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है की जैसा सोचोगे वैसा पाओगे | छोटी सोच होगी तो छोटा मिलेगा, बड़ी सोच होगी तो बड़ा मिलेगा | इसलिए जीवन में हमेशा बड़ा सोचो | बड़े सपने देखो , तो हमेश बड़ा ही पाओगे | छोटी सोच में भी उतनी ही उर्जा और समय खपत होगी जितनी बड़ी सोच में, इसलिए जब सोचना ही है तो हमेशा बड़ा ही सोचो|)
Thank you
👍
No comments:
Post a Comment