Time is precious...
(समय अनमोल है)
Do you know that such a bank account is with us, whose name is "Life" and this "Life" rupee bank account contains 86,400 Seconds (Seconds) per day, depending on us how to use it. Does. If we want, we can use these 86,400 seconds for the best work, and if it does not, then it will be in vain. This life-style bank account can be closed at any time so do not delay so every moment of your life is priceless, so use the time.(क्या आप जानते है कि ऐसा ही एक बैंक अकाउंट हमारे पास होता है जिसका नाम है “जिंदगी (Life)” और इस “जीवन” रुपी बैंक अकाउंट में प्रतिदिन 86,400 सेकंड्स (Seconds) जमा होते है जिनका उपयोग कैसे करना है यह हम पर निर्भर करता है| हम चाहें तो इन 86,400 सेकंड्स का उपयोग बेहतरीन कार्यों के लिए कर सकते है और अगर ऐसा नहीं करते तो यह व्यर्थ हो जाएंगे| यह जीवन रुपी बैंक अकाउंट कभी भी बंद हो सकता है इसलिए देर मत कीजिए आपके जीवन का हर पल अमूल्य है इसलिए समय का सदुपयोग कीजिए|)
If anyone is given a bank account in which Rs. 86,400 is deposited in a day, then the person will be very happy and one rupee will not be lost in vain. Is the price of one second in our life less than one rupee? How can we lose the most precious value of our life in such a vain.(अगर किसी को भी ऐसा बैंक अकाउंट दे दिया जाए जिसमें रोज 86,400 रूपये जमा हो तो वह व्यक्ति बहुत खुश हो जाएगा और एक रूपया भी व्यर्थ नहीं गवाएंगा | क्या हमारे जीवन के एक सेकंड की कीमत एक रूपये से भी कम है| हम कैसे अपने जीवन की सबसे अनमोल सम्पति को ऐसे ही व्यर्थ गँवा सकते है|)
Lost money can be earned again, but the lost time does not come back. For him, only remorse remains. Looting every single day is similar to committing suicide. No one succeeded till no time management.(खोया हुआ धन फिर कमाया जा सकता है, लेकिन खोया हुआ समय वापस नहीं आता| उसके लिए केवल पश्चाताप ही शेष रह जाता है। हर एक दिन को व्यर्थ गंवाना आत्महत्या करने के समान है| बिना समय प्रबंधन के आज तक कोई भी सफल नहीं हुआ|)
This small Doha of Kabir Das tells you the biggest mantra of life-
(कबीर दास जी का यह छोटा सा दोहा, जीवन का सबसे बड़ा मंत्र बता देता है-)
Do it now, do it today, do it today so now
Parlai will be in the moment, when will the multi-day ..
(काल करै सो आज कर, आज करै सो अब।
पलपल परलै होयेगी, बहुरी करेगा कब।।)
"The person who destroys his time, qthe time destroys him."
( “जो व्यक्ति अपने समय को नष्ट कर देते है, समय उन्हें नष्ट कर देता है।’’)
Thank you
🎀
No comments:
Post a Comment