Email Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Monday, February 11, 2019

To fly it will have to fall....!

To fly it will have to fall...!
(उडना है तो गिरना सिख लो...।)

Friends, today I am going to tell you the guru mantra of the biggest success. This is a guru mantra which if you embark on your life, then no force in the world can stop you from succeeding.(दोस्तों आज मैं आपको सबसे बड़ा सफलता का गुरु मंत्र (guru mantra) बताने जा रहा हूँ। ये एक ऐसा गुरु मंत्र है जिसे अगर आपने अपनी जिंदगी में ढाल लिया तो दुनिया की कोई ताकत आपको सफल होने से नहीं रोक सकती।)

When a bird catches out for the first time from its nest, it does not have any wings in its wings. He tries to fly but a little bit flies away. He fills again and tries to fly again but falls again.(एक चिड़िया का बच्चा जब अपने घोंसले से पहली बार बाहर निकलता है तो उसके पंखों में जान नहीं होती। वो उड़ने की कोशिश करता है लेकिन जरा सा उड़कर गिर जाता है। वह फिर से दम भरता है और फिर से उड़ने की कोशिश करता है लेकिन फिर गिरता है।)

He flies and falls. This sequence goes on continuously. Not once, not twice, but thousands of times it falls but she does not leave the fly and at one time it also comes when she flies through joy in the open sky.(वो उड़ता है और गिरता है। यही क्रम निरंतर चलता जाता है। एक बार नहीं, दो बार नहीं बल्कि हजारों बार वो गिरता है लेकिन वो उड़ना नहीं छोड़ता और एक समय ऐसा भी आता है जब वो खुले आकाश में आनंद से उड़ता है।)

If you want to fly in my friend's life then learn to fall because you will fall, not once but many times. You have to fall down and then get up again and then have to fly.(मेरे दोस्त जिंदगी में अगर उड़ना है तो गिरना सीख लो क्योंकि आप गिरोगे, एक बार नहीं बल्कि कई बार। आपको गिरकर फिर उठना है और फिर उड़ना है।)

Remember that on the day of childhood, when the child is small then he tries to walk. If it moves for the first time, then it falls, you too will fall. Not once, many times, and many times the children also get hurt. Someone's teeth break, one gets hurt in the knee, and many times it comes out of the head and blood is bound.(याद करो वो बचपन के दिन, जब बच्चा छोटा होता है तो वो चलने की कोशिश करता है। पहली बार चलता है तो गिरता है, आप भी गिरे होंगे। एक बार नहीं, कई बार, और कई बार तो बच्चों को चोट भी लग जाती है। किसी का दांत टूट जाता है, तो किसी के घुटने में चोट लग जाती है और कई बार तो सर से खून तक निकल आता है, पट्टी बांधनी पड़ती है।)

But that child does not leave walking. The sarp band is tied, hurt is done, pain has happened, but when the mother is not able to watch, she tries to walk again. He is not afraid to fall, nor is he afraid of any injury, he has to learn to walk and he does not believe until he walks.(लेकिन वो बच्चा चलना नहीं छोड़ता। सर पे पट्टी बंधी है, चोट लगी है, दर्द भी हुआ है लेकिन माँ की नजर बचते ही वो फिर से चलने की कोशिश करता है। उसे गिरने का डर नहीं है और ना ही किसी चोट का डर है, उसको चलना सीखना है और वो तब तक नहीं मानता जब तक चल ना ले।)

Think of the courage in that child, there is a goal in his mind - "Learning to walk". And he also learn to walk because he is not afraid to fall.(सोचो उस बच्चे में कितनी हिम्मत है, उसके मन में एक लक्ष्य है – “चलना सीखना”। और वो चलना सीख भी जाता है क्योंकि वो कभी गिरने से डरता ही नहीं है।)

But when this child grows up and understands her, then she starts to fear. Whenever a person tries to do something new, he is afraid of falling into his mind.(लेकिन जब यही बच्चा बड़ा हो जाता है, उसके अदंर समझ आ जाती है तो वो डरने लगता है। इंसान जब भी कोई नया काम करने की कोशिश करता है उसके मन में गिरने का डर होता है।)

  • The student fears that the first interview is, the job will or will not be ...(स्टूडेंट डरता है कि पहला इंटरव्यू है, नौकरी लगेगी या नहीं लगेगी….)
  • Businessman fears that new business is taxed but it will or will not work ....(बिजनेसमैन डरता है कि नया बिजनिस कर तो लिया लेकिन चलेगा या नहीं चलेगा….)
  • The cricketer thinks my first match is going to be scored or can not be scored ...(क्रिकेटर सोचता है कि मेरा पहला मैच है रन बना पाउँगा या नहीं बना पाउँगा…)

Hey man, man is more courageous than you, he is a child who is not afraid to fall by falling thousands of times. Even if blood sheds from the head, they also try to move their steps again. And the one you are, what a little wiser, you became fool(अरे नादान मानव, तुमसे ज्यादा साहसी तो वो बच्चा है जो हजार बार गिरकर भी गिरने से नहीं डरता। सर से खून भी आ जाये तो भी नन्हें कदम फिर से चलने की कोशिश करते हैं। और एक तुम तो हो, थोड़े समझदार क्या हुए, तुम तो नासमझ हो गए।)

No human being in this world is easily successful, they have to stumble. If you are afraid of the stumble, then you will never succeed. Do not let your goals go as far as the stalls come in the way. These stalls then test you, strengthen your step so that there is no stumble in life again.(दुनिया में कोई भी इंसान इतनी आसानी से सफल नहीं होता, ठोकरें खानी पड़ती हैं। अब ठोकरों से डरोगे तो कभी सफल नहीं हो पाओगे। राह में चाहे जितनी ठोकरें आयें आप अपने लक्ष्य को मत छोड़ो। ये ठोकरें तो आपकी परीक्षा लेती हैं, आपके कदम को मजबूत बनाती हैं ताकि जिंदगी में फिर कभी ठोकर ना खानी पड़े।)

Friends, I know you would love to read all this, but there are still many questions coming to your mind and still there will be a lot of doubt. So you do not have to worry, go to the comment box below, ask us your question. We will do our best to help you, and yes, tie a knot in the mind that "to fly it will have to fall" ...
(दोस्तों मुझे पता है आपको ये सब पढ़कर बहुत अच्छा लगा होगा लेकिन आपके मन में अभी भी कई सवाल आ रहे होंगे और अभी भी काफी doubt होंगे। तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है, आप नीचे लगे कमेंट बॉक्स में जाकर अपना सवाल हमसे पूछिये। हम आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे और हाँ एक बात मन में गाँठ बांध लो कि “उड़ना है तो गिरना पड़ेगा”…)



Thank you
👍

No comments:

Post a Comment