Email Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Sunday, February 3, 2019

Failure is more important than success...

failure is more important than success...



      At one time it happens in everyone's life when all things are happening in your opposition and you get disappointment from all sides. Whether you are a programmer or something else, you are standing at that point of life where everything is going wrong. Now whether it can be a software that everyone has rejected, or you can have a decision which has proved very terrible.(सभी के जीवन में एक समय ऐसा आता है जब सभी चीजें आपके विरोध में बनी रहें और हर तरफ से निराशा मिल रही हो | पसंद आप एक प्रोग्रामर हैं या कुछ और, आप जीवन के उस मोड़ पर खड़े होते हैं जहां सब कुछ कुछ हो सकता है अब चाहे ये कोई सॉफ्टवेर हो सकता है, जिसे सभी ने रिजेक्ट कर दिया हो, या आपकी कोई फेसला हो सकती है जो बहुत ही भयानक साबित हुआ हो।)
    But in reality, failure is more important than success. In our history, as many businessmen, scientists and great men have been successful, they have failed many times in the past before being successful in life. When we are doing a lot of things, it is not necessary that everything will be right. But if you stop trying for this reason then you can never succeed.(लेकिन सही मायने में, विफलता सफलता से ज़्यादा महत्वपूर्ण होती है | हमारे इतिहास में जितने भी बिजनिसमेन, साइंटिस्ट और महापुरुष हुए हैं वो जीवन में सफल बनने से पहले लगातार कई बार फेल हुए हैं | जब हम बहुत सारे कम कर रहे हों तो ये ज़रूरी नहीं कि सब कुछ सही ही होगा| लेकिन अगर आप इस वजह से प्रयास करना छोड़ देंगे तो कभी सफल नहीं हो सकते |)

Henry Ford, who is owner of Billionaire and the world famous Ford Motor Company. Before successful, Ford lost five other businesses. If someone else had lost five times due to different business failures and drowning in debt. But Ford did not do it and today Malik is a Billionaire Company.(हेनरी फ़ोर्ड, जो बिलियनेर और विश्वप्रसिद्ध फ़ोर्ड मोटर कंपनी के मलिक हैं | सफल बनने से पहले फ़ोर्ड पाँच अन्य बिज़निस मे फेल हुए थे | कोई और होता तो पाँच बार अलग अलग बिज़निस में फेल होने और कर्ज़ मे डूबने के कारण टूट जाता| लेकिन फ़ोर्ड ने ऐसा नहीं किया और आज एक बिलिनेअर कंपनी के मलिक हैं |)

If the talk of failure, Thomas Alva Edison's name comes first. He made nearly 1,000 failed experiments before making a light bulb.(अगर विफलता की बात करें तो थॉमस अल्वा एडिसन का नाम सबसे पहले आता है| लाइट बल्व बनाने से पहले उसने लगभग 1000 विफल प्रयोग किए थे |)

Albert Einstein, who did not know anything until the age of 4 and was illiterate until the age of 7 years. People considered him as a weak man, but on the strength of his theory and principles, he became the world's largest scientist.(अल्बेर्ट आइनस्टाइन जो 4 साल की उम्र तक कुछ बोल नहीं पता था और 7 साल की उम्र तक निरक्षर था | लोग उसको दिमागी रूप से कमजोर मानते थे लेकिन अपनी थ्ओरी और सिद्धांतों के बल पर वो दुनिया का सबसे बड़ा साइंटिस्ट बना |)

Think now that if Henry Ford hoped after five failing in business, or the Edison 999 dropped hope after the failed experiment, and what would have happened if the intestine himself sat down with a weak mind?(अब ज़रा सोचो कि अगर हेनरी फ़ोर्ड पाँच बिज़नेस में फेल होने के बाद निराश होकर बैठ जाता, या एडिसन 999 असफल प्रयोग के बाद उम्मीद छोड़ देता और आईन्टाइन भी खुद को दिमागी कमजोर मान के बैठ जाता तो क्या होता?)

We were unaware of many great talents and inventions.(हम बहुत सारी महान प्रतिभाओं और अविष्कारों से अंजान रह जाते |)

So friends, failure is more important than success ... ..(तो मित्रों, असफलता सफलता से कहीं ज़्यादा महत्वपूर्ण है…..)

Failure only shows the way to success. Some great person has said that(असफलता ही इंसान को सफलता का मार्ग दिखाती है। किसी महापुरुष ने बात कही है कि )

             “Winners never quit and                            quitters never win”

              (जीतने वाले कभी हार नहीं मानते और                 हार मानने वाले कभी जीत नहीं सकते)

Today all people bash their fate and circumstances. Just think, if Edison also stops trying to understand himself as a liar, then the world would be deprived of a great invention. Einstein could also curse his fate and circumstances, but why do not you do so, why do you do so.(आज सभी लोग अपने भाग्य और परिस्थियों को कोसते हैं। अब जरा सोचिये अगर एडिसन भी खुद को अनलकी समझ कर प्रयास करना छोड़ देता तो दुनिया एक बहुत बड़े आविष्कार से वंचित रह जाती। आइंस्टीन भी अपने भाग्य और परिस्थियों को कोस सकता था लेकिन उसके ऐसा नहीं किया तो आप क्यों करते हैं।)

If you have failed in any work, then what is it is not the end, do not try again, because those who try is never defeated.(अगर किसी काम में असफल हो भी गए हो तो क्या हुआ ये अंत तो नहीं है ना, फिर से कोशिश करो, क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।)

Friends failure is a beginning of success, should not panic, but should try again with full enthusiasm ..(मित्रों असफलता तो सफलता की एक शुरुआत है, इससे घबराना नहीं चाहिये बल्कि पूरे जोश के साथ फिर से प्रयास करना चाहिये..)

Thank you
😎

No comments:

Post a Comment